उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संगठन द्वारा अपनी एक सूत्री “ठेकेदारी प्रथा” को समाप्त करने की मांग

आज दिनांक 3/9/2024 को उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संगठन द्वारा अपनी एक सूत्री मांग ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करते हुए कर्मचारियों को सेवायोजना पोर्टल में समायोजित किया जाए इन कर्मचारियों का उत्तराखंड जल संस्थान मुख्यालय जल भवन बी ब्लॉक नेहरू कॉलोनी में अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है जो धरने को 28 दिन हो चुका है और 22 दिन क्रमिक अनशन हो चुका है सरकार व विभागीय अधिकारियों द्वारा इन कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है इन कर्मचारियों के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या पूर्व विधायक सांसद प्रत्याशी गणेश गोदियाल खटीमा विधायक भुवन कापड़ी हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश पूर्व राज्य दर्जा मंत्री श्री हरिश्चंद्र पनेरु पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री शूरवीर सिंह सजवाण प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अभिनव थापर जी द्वारा धरने में आकर के समर्थन दिया एवं उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टल में समायोजित करने पर सरकार एवं विभाग को कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा सरकार को इस पर तुरंत सकारात्मक निर्णय लेकर सेवायोजन, पोर्टल, उपनल, पीआरडी जो भी हो मैं कर्मचारियों को समायोजित किया जाए जो श्रमिक हित में न्यायोचित मांग कर्मचारियों का वेतन ईपीएफ ईएसआई से संबंधित शोषण जो हो रहा है वह भी बंद हो सके अगर समायोजित न करने पर कर्मचारियों ने सरकार को चेताया है 12 सितंबर 2024 को सचिवालय कूच के लिए अल्टीमेट दिया गया है इसी क्रम में कल कुमाऊं के हल्द्वानी बुद्ध पार्क में 430 कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया आज धरने में उपस्थित कर्मचारियों प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कुमार प्रदेश महामंत्री श्री मंगलेश लखेड़ा बलबीर पायल उपाध्यक्ष प्रवीण बोरा उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी मंडल कोषाध्यक्ष गढ़वाल मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन खत्री सुरजीत डोबरियाल शाखा अध्यक्ष पौड़ी रूपेश नेगी विजय राणा मुकेश बडोनी कोमल पायल पुरनचंद चौबे सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page