आईएसबीटी में बस के भीतर किशोरी से सामूहिक बलात्कार के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिर से महानगर मे प्रदर्शन किया

देहरादून, 20 अगस्त 2024
कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला। आईएसबीटी गेट से कैंडल मार्च शुरू करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गोगी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बस में किशोरी से सामूहिक बलात्कार के अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई है। गोगी ने कहा कि रोड़वेज पर लोगों का भरोसा हुआ करता था। लोग अपने बच्चों, प्रियजनों को जानबूझकर अन्य बसों की अपेक्षा रोडवेज में यात्रा करने को कहते रहे हैं ताकि उनका सफर सुरक्षित रहे। भाजपा सरकार ने एक तो रोडवेज का भी काफी हद तक निजीकरण कर दिया है दूसरे इसमें अनुबंध पर कई कर्मचारियों से बिना वेरिफिकेशन कराए काम लिया जा रहा है जो रोडवेज प्रबंधन और सरकार की साफ साफ विफलता है। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री बस रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ़्त सफर की रवायती घोषणा कर देते हैं लेकिन ये तो देखें कि बसें उपलब्ध भी है या नहीं, लोगों को सीट भी मिल पा रही है या नहीं और सबसे महत्वपूर्ण कि बहनें इन बसों में सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच पा रही हैं या नहीं। भाजपा सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उपस्थित नेताओं ने एक सुर से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय न मिलने तक मामले को उठाते रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत ,महानगर महिला अध्यक्ष उर्मिला थापा ,अभिनव थापर ,नवीन जोशी ,मोहम्मद वसीम विधानसभा अध्यक्ष धर्मपुर ,मुकीम अहमद पार्षद ,इतात खान पार्षद , आबिद अली पार्षद ,ललित भद्री ,अलोक महता ,अनिल शर्मा ,सहजाद अंसारी , रईस अहमद ,तौफीक खान ,जाहिद अंसारी ,मोहम्मद फारुख ,सईद जमाल जी ,नूर हसन प्रधान ,पीयूष गॉड ,मनमोहन शर्मा ,सलमान अहमद ,तनवीर खान ,फैसल ,रियासत अली, सुभाष धीमान आदि उपस्थित थे।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]