आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में मनाया गया क्रिसमस

 

हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल,लामाचौड़, हल्द्वानी में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम एवं कक्षा सज्जा प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी ।

क्रिसमस के पूर्व दिवस पर विद्यालय में प्रातः वंदना स्थल पर बच्चों के द्वारा जिंगल बेल जिंगल बेल, मैरी डिड यू नो जॉय टू द वर्ल्ड जैसे गीत व सेंटा क्लॉज बने बच्चों ने भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
क्रिसमस का त्योहार शान्ति और सदभाव तथा दीन दुखियों की सहायता के लिए विश्व में मनाया जाता है एवं सर्व धर्म समभाव की ओर बच्चों का ध्यान केंद्रित हो इस आदर्श के तहत बच्चों द्वारा अपनी कक्षाओं को पूर्ण लगन और मेहनत से सजाया गया।
विद्यालय परिवार के द्वारा सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गयी और प्रभु ईसा मसीह की शिक्षा पर चलने की बात दोहराई।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page