विज़्डम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बाल दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

हल्द्वानी। विज़्डम पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की।

इसके बाद विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को उत्साह से भर दिया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम “धूम” पेश कर सभी का मन मोह लिया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक नाटिका ने बच्चों के जीवन-मूल्यों और सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से दर्शाया।

कार्यक्रम के दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा नेहरू जी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के उपरांत सभी छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।
बाल दिवस के महत्व पर बोलते हुए प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया ने बच्चों को आधुनिक तकनीक का सदुपयोग करने, ईमानदारी अपनाने और रचनात्मकता को जीवन का हिस्सा बनाकर देशहित में योगदान देने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी शिल्पी पंतोला और तनुजा नेगी का विशेष सहयोग रहा। वहीं बबीता फर्शवान, भावना बिष्ट, ज्योति पाण्डे सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







