बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को किया जागरूक
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 14.11.2024को चाफ़ी राजकीय इंटर कालेज एवं नौकुच्यातल अटल उत्कृष्ट एल पी विद्यालय नैनीताल में बाल दिवस के उपलक्ष पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जागरूकता शिविर मे बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य कलाप निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है ,साथ ही लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोकअदालत ,राष्ट्रीय लोक अदालत ,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर बताया गया | सचिव द्वारा बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम एवं नालसा योजनाओं के विषय पर जागरूक किया गया।