मुख्यमंत्री ने किया उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका “गुलदस्ता” का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है और राज्य के विकास में इसकी अहम भूमिका है।

*पत्रकारिता की महत्ता*

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता सत्ता और जनता के बीच एक सशक्त माध्यम की भूमिका निभाती है, जो जनता की आवाज को सत्ता तक और सत्ता की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाती है। इससे देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है और जन मानस में राष्ट्र निर्माण और जन कल्याण की भावना प्रबल होती है।

*राज्य सरकार की पहल*

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और पत्रकारिता की महत्ता पर प्रकाश डाला।

*कार्यक्रम में मौजूद रहे पत्रकार*

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री भूपेंद्र सिंह कंडारी, श्री सुरेंद्र सिंह डसीला, श्री संदीप बडोला, श्री मनीष डंगवाल, श्री रमन जायसवाल, श्री किशोर रावत सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page