मुख्यमंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, राज्य के 13 जिलों में खुलेंगे रोजगारपरक शिक्षा के विशेष केंद्र

हल्द्वानी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस उद्बोधन में घोषणा की कि राज्य के सभी 13 जिलों में रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं समग्र विकास के लिए विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनका समन्वय उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) करेगा।
यह ऐलान राज्य सरकार की कैबिनेट से अनुमोदन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से किया गया, जिससे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ पड़ी। विश्वविद्यालय इस वर्ष अपनी स्थापना के 20 वर्ष भी मना रहा है, ऐसे में यह जिम्मेदारी एक उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने इस ऐतिहासिक घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं समस्त कैबिनेट का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य के युवाओं, विशेषकर बालिकाओं और महिलाओं को उच्च एवं रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम होंगे विकसित
कुलपति ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय पर्यटन, डिजिटल मार्केटिंग, हिमालयी अध्ययन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आपदा प्रबंधन, हस्तकला और विरासत संरक्षण जैसे नए एवं आधुनिक पाठ्यक्रम विकसित कर राज्य के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा।
सेना से भी जुड़ेगा उच्च शिक्षा का सफर
उन्होंने बताया कि इसी माह बंगाल इंजीनियर्स रेजिमेंट के साथ एक विशेष अध्ययन केंद्र हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे भारतीय सेना के जवान भी विश्वविद्यालय से जुड़ सकेंगे।
शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प
प्रो. लोहनी ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि राज्य का हर इच्छुक नागरिक, चाहे वह किसी भी क्षेत्र या वर्ग से हो, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और कौशल-आधारित शिक्षा प्राप्त कर सके। यह सपना राज्य सरकार के निर्देशन और सहयोग से साकार होगा।
इस घोषणा पर विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय सेवा निदेशालय के निदेशक प्रो. गिरिजा पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, वित्त नियंत्रक एस.पी. सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार, प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. राकेश चंद्र रयाल सहित समस्त अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारीगण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया।

