बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
हल्द्वानी 7 अक्टूबर नगर निगम ने मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, उपनगर आयुक्त तुषार सैनी के नेतृत्व में बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर लिया गया। वहीं कई अतिक्रमणकारी बहस करने लगे। प्रशासन ने एक न सुनीं और अतिक्रमणकारियों का सामान गाड़ियों में डालना शुरू कर दिया। पिछले दो दिनो से प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्यवाही के निर्देश दिये थे, लेकिन अतिक्रमणकारी थे कि हटने के नाम नहीं ले रहे है। सड़क पर पूरा सामान फैलाया गया है। राहगीरों के निकलने को रास्ता तक नहीं है। ऐसे में आज जब नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तो उल्टा बहस करने लगे। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस को भी बुला लिया और अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर दिया। नगर निगम ने एक दिन पहले बाजार में मुनादी करवाई थी लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिला, बाजार के अंदर व्यापारियों ने अस्थाई अतिक्रमण कर पूरी बाजार को घेर कर रख दिया था। बाजार के अंदर प्रवेश करते ही नगर निगम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की सड़क पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों का तत्काल सामान जप्त किया गया, साथ ही जिन व्यापारियों ने गंदगी की थी उनके चालान भी काटे गए। इसके अलावा प्रशासन ने व्यापारियों को कड़ी हिदायत दी है कि यदि उनके द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किए जाने की आदत नहीं छोड़ी गई तो नगर निगम ठोस कार्रवाई करने पर मजबूर होगा। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे व्यापारियों को भी दो टूक कहा कि यदि व्यापारियों ने अपनी आदतों को नहीं सुधारा तो प्रशासन लगातार करवाई करेगा। इस कार्रवाई के दौरान यह भी देखा गया कि कई दुकानदारों ने अपनी शटर के बाहर सड़क तक स्थाई निर्माण भी करा है। जिसको तुड़वाने के निर्देश भी प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए। नगर निगम की एक टीम द्वारा ऐसा स्थाई अतिक्रमण भी तोड़ा गया।