हल्द्वानी में अवैध फड़-ठेलों के खिलाफ अभियान जारी

हल्द्वानी नगर निगम की टीम द्वारा बुधवार को लालडाॅट और मुखानी के दो नहरिया क्षेत्र में अवैध फड़-ठेला और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान चार ठेले जब्त किए गए और 7 लोगों के विरुद्ध 12000 रुपये का चालान किया गया।
*नगर निगम की कार्रवाई*
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अवैध फड़-ठेलों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम नियमित रूप से अवैध फड़-ठेलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और शहर को साफ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए काम करेगी।
*सत्यापन का कार्य जारी*
नगर निगम की टीम द्वारा अवैध फड़-ठेला और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का कार्य जारी है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए नगर निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
Advertisements
