विजिलेंस के शिकंजे में रिश्वतखोर कानूनगो फंसा ।

पौड़ी गढ़वाल। तहसील के अगरोड़ा क्षेत्र के एक ग्रामीण ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। शिकायत में ग्रामीण ने कहा कि उसके पैतृक गांव में पिता की सहखातेदारों के साथ भूमि दर्ज होनी थी। इसके लिए राजस्व विभाग को सीमांकन और आख्या तैयार करनी थी। जिसके लिए ग्रामीण ने क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) से भूमि संबंधी काम किए जाने को लेकर बात की। वहीं जमीन के सीमांकन के नाम पर कानूनगो 15 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। ग्रामीण का आरोप है कि कानूनगो लंबे समय तक इस काम को लटकाता रहा। जब उसे फिर से काम याद दिलाया गया तो उसने ग्रामीण से 15 हजार रिश्वत की मांग कर दी। कानूनगो ने रिश्वत दिए जाने के लिए ग्रामीण को पैडुल गांव बुलाया था। पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। विजिलेंस ने ट्रेप टीम के साथ रिश्वतखोर कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं विजिलेंस की कार्रवाई के बाद डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने कानूनगो कैलाश रवि के निलंबन आदेश जारी किए है। डीएम ने प्रकरण की विस्तृत जांच एसडीएम श्रीनगर को सौंपी है।

निदेशक विजिलेंस वी मुरुगेशन ने कहा है कि यदि कोई भी सरकारी और लोक सेवक कर्मचारी किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगता है, तो आप उसकी शिकायत टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 या फिर Whatsapp नम्बर 9456592300 पर कर सकते हैं।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page