लेक्चररशिप परीक्षा के लिए बूट कैम्प का आयोजन

लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित हो रही राजकीय इन्टर कालेज हेतु लेकचररशिप परीक्षा की तैयारी के लिए डा. नवल किशोर लोहनी ने बूट कैम्प में अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दी।

अल्थ्राइस फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डा. लोहनी संयोजक कैरियर काउंसिलिंग सेल एम बी डिग्री कालेज ने परीक्षा के स्वरूप को अभ्यर्थी की बहु आयामी व्यक्तित्व की स्क्रीनिंग परीक्षा बताया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को एक समय बद्ध व चरण बद्ध तैयारी के लिए अपने संसाधनों को संजोना पड़े‌गा। मरियम सस्थान की डा. सुधा जायसवाल ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए शीघ्र ही निःशुल्क कोचिंग के लिए 30 अभ्यर्थियो का चयन किया जायेगा। बूट कैम्प में डा. रुनुमी शर्मा, मनोज कुमार उप्रेती, मनीषा सिंह ने परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page