“‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ जल्द होंगी रिलीज, उत्तराखंड की फिल्मों को मिलेगा नया आयाम: हेमंत पांडे”

हल्द्वानी। 17 अगस्त 2025: उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए हॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने हल्द्वानी में अपनी आगामी फिल्मों ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ की प्रेस वार्ता की। होटल प्राइड में आयोजित इस कार्यक्रम में पांडे ने जानकारी दी कि ये दोनों फिल्में सितंबर तक उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।

‘बोल्या काका’, जो उत्तराखंड की सामाजिक समस्याओं को उजागर करती है, जीबी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले बनी है। फिल्म के निर्देशक और लेखक शिव नारायण सिंह रावत हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री का 50 वर्षों का अनुभव है। हेमंत पांडे ने इसमें सूत्रधार की भूमिका निभाई है, जो एक रोहिंग्या घुसपैठ का शिकार उत्तराखंडी व्यक्ति के दृष्टिकोण से कहानी को बयां करता है।

वहीं दूसरी फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ महिला सशक्तिकरण और एक दस वर्षीय बच्ची के संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म में हेमंत पांडे एक पॉलिटिकल लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता दीपक पांडे और ममता पांडे हैं, जबकि निर्देशन और लेखन की जिम्मेदारी अनुग्रह अग्निहोत्री ने निभाई है। फिल्म में रितिका शर्मा, अनुग्रह अग्निहोत्री, अंकित परिहार समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे।

फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड की पहचान को देशभर में ले जाने का संकल्प:
प्रेस वार्ता में हेमंत पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘Vocal for Local’ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रादेशिक भाषाओं में बनी फिल्मों को संरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने मांग की कि बंगाल की तर्ज पर उत्तराखंडी फिल्मों को भी राज्य में हर सिनेमाघर में प्राइम टाइम स्लॉट दिया जाए।

शिव नारायण सिंह रावत ने भी उत्तराखंडी भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि फिल्मों के माध्यम से राज्य की संस्कृति, बोली-भाषा, रहन-सहन और प्राकृतिक सौंदर्य को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा सकता है।

दून एक्सप्रेस के निर्माता दीपक पांडे ने बताया कि वे उत्तराखंडी फिल्मों को भारत के हर सिनेमाघरों में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अन्य प्रतिभावान प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स से भी अपील की कि वे एकजुट होकर उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री को मजबूती प्रदान करें।

अनुग्रह अग्निहोत्री ने ‘दून एक्सप्रेस’ के साथ-साथ अपनी नई वेब सीरीज ‘TALASH’ की भी जानकारी दी, जिसका निर्माण ON FILMS और Nithin Entertainment द्वारा किया जा रहा है। वे इस परियोजना में लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं।

प्रेस वार्ता में प्रोड्यूसर ममता पांडे, सीए जयप्रकाश अग्रवाल सहित फिल्म यूनिट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

निष्कर्ष:
उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ उभर रही है। हेमंत पांडे जैसे अनुभवी कलाकारों की भागीदारी और सरकार के सहयोग से उम्मीद की जा रही है कि ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल होंगी, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगी।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page