बड़ी खबर : चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में सांसद श्री अजय भट्ट की मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी की चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता कर अभिलंब कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। श्री भट्ट ने कहा कि सख्त भू कानून और रेरा कानून लागू होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज का मामला बेहद चिंता जनक है।

बुधवार को सांसद श्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि हल्द्वानी तहसील के चौसला गांव में रेरा के उल्लंघन व डेमोग्राफी चेंज होने संबंधित मामले की समयबद्ध तरीके से जांच कराई जानी आवश्यक है। इसके अलावा लंबे समय से वहां डेमोग्राफिक चेंज हो रहा था इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया इस पर भी जांच आवश्यक है। श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से आज ही इस गंभीर मामले में तत्काल पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही पत्र के माध्यम से भी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव को भी अवगत कराया है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page