भाजपा में बगावत पर बड़ी कार्रवाई: पत्नी को चुनाव लड़वाने वाले दो पदाधिकारी पद से बाहर

हल्द्वानी – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नैनीताल जिला संगठन ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला मंत्री प्रमोद बोरा और जिला उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया को उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
जानकारी के अनुसार, ये दोनों नेता रामड़ी आनसिंह पनियाली सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के खिलाफ अपनी-अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतार रहे थे। इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए संगठन ने कठोर कदम उठाया।
जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा, “भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है। पार्टी लाइन से हटकर कार्य करने वालों के लिए संगठन में कोई स्थान नहीं है। जो भी अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पार्टी के इस निर्णय को आने वाले चुनावों में संगठन की मजबूती और अनुशासन को बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है। पार्टी ने साफ संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

