बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

Haldwani, बनभूलपुरा से बड़ी खबर एक सामने आ रही है जिसमें थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दि0- 08.06.25 को एक व्यक्ति जुवैद पुत्र पुत्तन खाँ निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना बनभूलपुग उंम्र 25 वर्ष को चोरगलिया रेलवे फाटक की ओर प्लेट फार्म का अन्तिम छोर गौला नदी की तरफ ढालदार गस्ता नदी किनारे ज्वाहग्नगर झोपड़ बस्ती की ओर दुसग ढालदार गस्ते के नीचे पक्के फर्श पर मैदाननुमा स्थान बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 10.81 ग्राम स्मैक बरामद कर मुO FIR NO- 153/25 U/S 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त के द्वारा बताये गये स्मैक से स्रोत व्यक्ति राजा उर्फ लंगड़ा निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुग को 29 NDPS ACT के तहत नामजद किया गया है।

पुलिस टीम में उ0 नि0 जगवीर सिह, कानि0 मो० यासीन, कानि0 लक्ष्मण राम, कानि0 नरेन्द्र गिरी शामिल रहे


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page