बागजाला में जल संकट के समाधान की मांग, जल जीवन मिशन योजना को शुरू करने की अपील

हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय के नेतृत्व में, जल संस्थान के सहायक अभियंता बी.सी. बेलवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गोरापड़ाव स्थित कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बागजाला (गौलापार) में जल जीवन मिशन योजना के तहत आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की गई।
सहायक अभियंता ने बागजाला के जल संकट के शीघ्र समाधान और पेयजल योजना की बहाली के लिए कार्यवाही को जल्‍द पूरा करने का आश्वासन दिया। किसान महासभा के सदस्यों ने बताया कि जल संस्थान विभाग की ‘हर घर नल, हर घर जल योजना’ अधूरी पड़ी है, जिसके कारण बागजाला गांव में जल संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अप्रैल की शुरुआत में ही भुगतान संकट उत्पन्न होने पर गर्मी के महीनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।
प्रतिनिधिमंडल ने एक सूत्रीय मांगपत्र में अनुरोध किया है कि बागजाला में रोकी गई जल जीवन मिशन की परियोजना का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय, अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की अध्यक्ष उर्मिला रैस्वाल, उपाध्यक्ष विमला देवी, सचिव वेद प्रकाश, प्रचार सचिव पंकज चौहान, कोषाध्यक्ष मीना भट्ट, भावना देवी, और लक्ष्मी देवी शामिल थे।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण