ए आई एंड रैटिना स्केन तकनीक से लीवर की सभी बीमारियों का किया जायेगा नेचूरल औषधीयों से इलाज : डॉ के.पी.एस. चौहान

ए आई एंड रैटिना स्केन तकनीक से लीवर की सभी बीमारियों का किया जायेगा नेचूरल औषधीयों से इलाज। इ एम ए कैम्पस बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, अलीपुर बहादराबाद के स्थापना दिवस एवं लीवर केयर यूनिट के उदघाटन अवसर पर सेंट्रल बोर्ड दिल्ली के चेयरमैन डॉ के पी एस चौहान ने कहा कि इस यूनिट के स्थापित होने से क्षेत्रीय जनता को लीवर की सभी बीमारियों के सस्ते इलाज की सुविधा मिलेगी। उक्त विचार डॉ चौहान ने आज बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

लीवर केयर यूनिट का उदघाटन आज मुख्य अतिथि सेंट्रल बोर्ड चैयरमेन डा के पी एस चौहान , विशिष्ट अतिथि डॉ एन एस टाकुली राष्ट्रीय महासचिव इ एम ए इंडिया तथा डॉ मुकेश चौहान प्रदेश अध्यक्ष इ एम ए उत्तराखंड ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें 51 रोगियों के लीवर की ए आई एंड रेटिना स्केन तकनीक से जांच नि: शुल्क की गई। कार्यक्रम का संचालन यूनिट की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ऋचा आर्य ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ एस के अग्रवाल, डॉ आदेश शर्मा, डॉ बी बी कुमार, डॉ हरबंश सिंह, डॉ विक्रम चौहान, डॉ उदयभान सिंह, डॉ चांद उस्मान, डॉ अर्सलान, डॉ सुबोध चौहान, डॉ राकेश कुमार, डॉ अमर पाल अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र, डॉ संदीप पाल, डॉ नीलम भारती, रुद्राक्षी आदि उपस्थित रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page