उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न

आगामी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया, दस्तावेज सत्यापन और ऑनलाइन सुधारों पर हुई विस्तृत चर्चा
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहानी की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की प्रगति, अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन तथा नामांकन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि DEBID नहीं बन पाने के कारण जिन अभ्यर्थियों की सूचना प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो सकी है, उन्हें एक और अवसर जनवरी 2026 सत्र में प्रदान किया जाएगा। साथ ही शुल्क वापसी के संबंध में यूजीसी के विनियमों को अपनाने का भी निर्णय लिया गया।
कुलपति प्रो. लोहानी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। बैठक में ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली में किए गए सुधारों की समिति द्वारा सराहना की गई। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि विद्यार्थियों की सहायता के लिए ऑनलाइन सहायता प्रणाली को और सशक्त किया जाएगा तथा सभी अध्ययन केंद्रों में आवश्यक मार्गदर्शन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में प्रवेश समिति के सदस्य, विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशकगण, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, तथा प्रवेश अनुभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।








