हल्द्वानी में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू

हल्द्वानी, 03 मई 2025: मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने हल्द्वानी क्षेत्र में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है।
*सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जांच*
सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवला तल्ला पंजाया, गौलापार में 100 वर्ग गज से कम क्षेत्रफल के 18 प्लाटों की रजिस्ट्री की जांच की। जांच में पाया गया कि 11 प्लाटों की रजिस्ट्री बैनामें की प्रति सम्बन्धित व्यक्तियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई, लेकिन मात्र 02 व्यक्तियों ने ही मानचित्र स्वीकृति प्राप्त की थी।
*अवैध निर्माण के मामले सामने आए*
इसके अतिरिक्त 03 व्यक्तियों द्वारा स्टाम्प पर भूमि क्रय-विक्रय किये जाने का मामला संज्ञान में आया, और 20 व्यक्तियों द्वारा राजकीय भूमि पर निर्माण किये जाने का मामला भी सामने आया। टीम ने जब इन्हें अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा, तो इनके द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये गये।
*अगली कार्रवाई*
इसके बाद टीम ने ग्राम गौजाजाली उत्तर बरेली रोड हल्द्वानी में 100 वर्ग गज से कम क्षेत्रफल के 22 प्लाटों का सत्यापन किया। जांच में पाया गया कि 10 व्यक्तियों ने मानचित्र की स्वीकृति प्राप्त नहीं की थी, और 12 व्यक्तियों ने मानचित्र स्वीकृति का उल्लघन कर मार्गाधिकार एवं सैट बैक में निर्माण का कार्य किया था।
*कार्रवाई की चेतावनी*
सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि जांच के बाद सम्बंधित के खिलाफ उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन व विकास अधिनियम तथा उत्तराखंड भवन उप विधि का उल्लघन पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
*टीम में शामिल रहे*
सत्यापन हेतु गठित टीम में अवर अभियंता हेम उपाध्याय, आशुतोष कुरियाल, प्रेरणा नैनवाल, प्रदीप अवस्थी, समीर अहमद, रिया डालाकोटी आदि लोग मौजूद थे।
