इंजीनियर्स डे पर हल्द्वानी में हुआ भव्य कार्यक्रम, रक्तदान व सेवा कार्यों से मनाया गया विशेष दिन

हल्द्वानी,  इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, जनपद नैनीताल के तत्वावधान में सोमवार को प्रेम बंधन बैंक्वेट हॉल, हल्द्वानी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महान अभियंताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना, उनके जीवन से प्रेरणा लेना और समाजसेवा के संकल्प को दोहराना रहा।

मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया व अरुण दत्ता को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का शुभारंभ अभियंता मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया और इंजीनियर अरुण दत्ता को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभियंताओं ने उनके जीवन दर्शन और कार्यों को याद करते हुए आज के युग में उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं. पुष्कर आर्या ने की, जबकि मंच संचालन इं. शंकर शम्भू पन्त व इं. गणेश रौतेला द्वारा किया गया।

रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महासंघ की पहल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें अभियंताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वालों में इं. वाई.एस. रावत, इं. गणेश रौतेला, इं. वाई.एस. लसपाल, इं. एस.एस. डंगवाल, ई. मनोज आर्य, डॉ. अमित मगोली, इं. अनिल परिहार, ई. पुष्कर आर्या, इं. चेतन कुमार, इं. भुवेन्द्र जोशी, इं. रवीन्द्र पाठक, इं. राजेन्द्र गिरि, इं. भावना पन्त, इं. कैलाश सिंह, इं. नरेन्द्र तुसार, ई. संजय कुमार, इं. मनमोहन बिष्ट, इं. मनोज भट्ट, इं. जगदीप राणा, इं. पंकज उपाध्याय, इं. गजेन्द्र सिंह सहित करीब 50 अभियंताओं ने रक्तदान किया।

वृद्धाश्रम को भेंट की गई रोटी मेकिंग मशीन

सेवा प्रकल्प के अंतर्गत इस वर्ष भी महासंघ द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए दमुवाडूंगा स्थित “आश्रय सेवा समिति वृद्धाश्रम” को रोटी मेकिंग मशीन भेंट की गई। यह मशीन महासंघ के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से प्रदान की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे दर्शक

कार्यक्रम में यशस्वी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। प्रसिद्ध गायक राकेश जोशी और प्रीति की मधुर गायिकी ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गीत-संगीत से सजी इस संध्या ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

गणमान्य अभियंता रहे मौजूद

इस अवसर पर इं. पी.सी. जोशी, इं. नवीन काण्डपाल, इं. जे.एस. बिष्ट, ई. पी.सी. पन्त, इं. एम.सी. पाण्डे, जल निगम के महाप्रबंधक इं. अनुप पाण्डे, इं. मनोज तिवारी, इं. भास्कर काण्डपाल, इं. सुभाष जोशी, ई. वाई.एस. रावत, इं. विवेक भट्ट, इं. विरेन्द्र, इं. शंकर शम्भू पन्त, इं. जीबी तिवारी, इं. सुनील कुमार, इं. सुभाष बहुगुणा, इं. भावना पन्त सहित अनेक अभियंता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी अभियंताओं के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया, जिसमें उन्होंने समाज हित में निरंतर योगदान देने की प्रतिज्ञा ली।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page