उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ 6 श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

बड़ी खबर सामने आ रही हैं उत्तराखंड के तीर्थ हरिद्वार से यहाँ रविवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया। इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, जिससे मौके पर भारी हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में अब तक कुल 35 घायलों को लाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

खबर की पुष्टि: गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि मनसा देवी मंदिर मार्ग पर अत्यधिक भीड़ के बीच अचानक हाई वोल्टेज तार गिरा, जिससे भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि वह स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वही घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह घटना की लगातार निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना की है और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page