8 साल की बच्ची की हार्टअटैक से मौत दो दिन पहले 8वीं के छात्र ने तोड़ा था दम

उत्तर प्रदेश । अलीगढ़ में शनिवार रात 8 साल की बच्ची दीक्षा की हार्टअटैक से मौत हो गई। वह घर में खेल रही थी। अचानक सीने में दर्द उठा। दर्द के कारण बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। थोड़ी देर में बेहोश हो गई। परिवार के लोग उसे आनन-फानन हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को भी अलीगढ़ में हुई। छर्रा क्षेत्र में 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सुबह 6 बजे वह दौड़ने के लिए निकला था। उसके स्कूल में प्रतियोगिता थी, वह इसी की तैयारी कर रहा था।8 साल की बच्ची दीक्षा ग्रीन वैली कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में क्लास-3 में पढ़ती थी। पिता ​का नाम जीतू कुमार है। परिवार लोधीनगर में रहता है। ताऊ वीरेंद्र राजपूत ने बताया- शनिवार शाम दीक्षा घर में ही अपने भाई-बहन के साथ खेल रही थी। बच्चे आंगन में इधर-उधर दौड़ रहे थे। अचानक दीक्षा के सीने में दर्द उठा और वह चीखने लगी। मुंह से झाग निकलने लगा। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते, वह बेहोश हो गई। पहले हम लोगों ने सोचा कि किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया है। उसे लेकर मोहल्ले में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने हार्टअटैक से मौत होने की बात कही है। दीक्षा की बड़ी बहन मोनिका (15) 7वीं में और उसका बड़ा भाई समीर (13) भी पढ़ता है। ताऊ ने बताया कि दीक्षा पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त थी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस लौट गई।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]