मोटाहल्दू के जयपुर खीमा में फर्जी मतदान का बवाल: 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 28 जुलाई को मोटाहल्दू के जयपुर खीमा पोलिंग बूथ में फर्जी मतदान के आरोपों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पीठासीन अधिकारी दिनेश प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मतदान दल के साथ मारपीट, धमकी देने और मतपेटियां छीनने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल को सौंप दी गई है।

इस बवाल के बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

तस्वीरें और वीडियो फुटेज से होगी आरोपी की पहचान: पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page