10 सितम्बर को एडवांस डायग्नोसिस एवं ट्रीटमेंट विषय पर वर्कशाप तथा ए आइ एंड आइरिडोलोजी पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम

आज इ एम ए हरिद्वार की बैठक बाला जी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस अलीपुर आंनद नगर बहादराबाद मे हुई । बैठक में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष डा अग्रवाल ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को एडवांस डायग्नोसिस एवं ट्रीटमेंट विषय पर वर्कशाप तथा ए आइ एंड आइरिडोलोजी पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए डॉक्टर केपीएस चौहान ने बताया कि आगामी 10 सितंबर को वर्कशॉप में सभी चिकित्सकों का आना  ज्ञानवर्धन के लिए आवश्यक है.

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending