दिल्ली जा रही रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक घायल

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी की काठगोदाम डिपो की अनुबंधित बस का है, जो दिल्ली जा रही थी। इस बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया।
*हादसे की जानकारी*
हादसा बुधवार को मुरादाबाद से पहले दलपतपुर के पास हुआ। बस बुधवार दोपहर 12:30 बजे बसअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। चालक रणजीत सिंह और परिचालक तरुण तैनात थे। हादसे के बाद बस में सवार 30 यात्री सहम गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया।
*बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया*
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया। काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र आर्य ने बताया कि बाइक सवार के गलत दिशा से बस से टकराने की जानकारी मिली है। दुर्घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। मुरादाबाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
