समाजसेवी हेमंत गोनिया जी के प्रयास से अंजलि नैनीताल से एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश शिफ्ट

समाजसेवी हेमंत गोनिया की मेहनत रंग लाई। अंजलि नैनीताल से एम्स हॉस्पिटल देहरादून रेफर आज दिनांक 27.8.2024 को अंजलि उम्र 5 वर्ष निवासी नैनीताल जो जल गई थी वह काफी परेशान वह दर्द के मारे रो रही थी उसका हाथ भी शरीर से चिपक गया था उसकी प्लास्टिक सर्जरी और महत्वपूर्ण इलाज होना है इसके लिए हेमंत गोरिया मदद को आ गया है और उन्हीं की वजह से यह सब कुछ हो रहा है नैनीताल के लोगों ने उसकी मदद अब तक नहीं की आज पड़ोस के लोगों ने ₹20 हजार चंदा इकट्ठा किया अंजलि के लिए और उन्हें माननीय सांसद नैनीताल श्रीमानअजय भट्ट स्वास्थ्य विभाग शासन जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप जिलाधिकारी नैनीताल नैनीताल के आदेश से अंजलि उसके माता-पिता को 108 सेवा से बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल से एम्स ऋषिकेश हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा जा रहा है नैनीताल तथा उत्तराखंड की कई लोगों ने कल से अंजलि के अकाउंट पर 10 हजार रुपए लोगों द्वारा डाल दिए हैं यह पोस्ट हेमंत गोनिया द्वारा सोशल मीडिया पर मदद के लिए डाली गई थी माननीय सांसद अजय भट्ट जी द्वारा एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के डायरेक्टर श्रीमान हरीश थपलियाल को भी कागज भेज कर आदेश कर फोन भी किया है अंजलि के इलाज के लिए आदेश भी कर दिया आगे दवाइयां व अन्य खर्चो के लिए आप मदद कर सकते हैं नैनीताल के वरिष्ठ व्यवसाय श्रीमान मारुति शाह जी ने बच्चों के माता-पिता को बुलाकर उनका संपूर्ण खर्चा उठाने का भी कहा है और बिल भेजने को कहा है यही सच्ची मानता है हेमंत गोनिया द्वारा 24 घंटे में सिस्टम को हिलाया गया तब जाकर यह 108 सेवा देहरादून तक ऋषिकेश हॉस्पिटल तक निशुल्क हुई वरना अंजलि इतनी गर्मी में कैसे ऋषिकेश पहुंचती वहां कुमाऊं की बेटी है मदद को बहुत लोग आ रहे हैं लगातार फोन आ रहे हैं

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending