रौशिला के ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा

रौशिला के ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पिछले साल काठगोदाम जंगल किमी-3 में सड़क ध्वस्त होने से दुग्ध उत्पादक दूध को खन्स्यूं पहुंचा रहे हैं इस वजह से महिलाओं को रात में तीन बजे उठ कर डेरी आना पड़ता है। महिलाओं को जंगली रास्ते जाना होता है ऐसे में वन्यजीवों का खतरा बना रहता है। उन्होंने पूर्व की भांति दुग्ध लेने की व्यवस्था लालकुआं से ही सुचारू करने की मांग की है। इस दौरान बीडीसी सदस्य हेमा महतोलिया, ललिता जोशी, दीपा, शांति देवी, नीमा, लक्ष्मी देवी, नंदी देवी, बसंती पलड़िया आदि मौजूद रहीं।
Advertisements

