वनभूलपुरा पुलिस ने एक नाजायज चाकूधारी और 96 पाउच अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जनपद नैनीताल में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 05/08/2025 को स्लॉटर हाउस के पास चेकिंग के दौरान पंकज बेलवाल पुत्र स्व. त्रिलोचन बेलवाल निवासी – लक्ष्मणपुर चौराहा, थाना चोरगलिया, जनपद नैनीताल को लोगों को डराने-धमकाने की नीयत से नाजायज चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम मे का0 मो. अतहर और कनि0 विनोद नाथ शामिल रहे.
👉 96 पाउच अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ दबोचा।
दिनांक 04/08/2025 को गौला बाईपास रोड, स्लॉटर हाउस के पास चेकिंग के दौरान हेम चंद भट्ट पुत्र गोपाल दत्त निवासी – देवला तल्ला, पजाया कुंवरपुर, थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल
को 96 पाउच माल्टा मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम मे का0 नरेंद्र गिरी व का0 शिवम कुमार शमिल रहे.

