वैली ब्रिज़ तैयार रविवार को शुरू होने की संभावना

हल्द्वानी कालाढूंगी मोटर मार्ग में चकलुवा के पास रिकॉर्ड 15 दिन में ब्रिज़ तैयार

हल्द्वानी 30 जुलाई को भाखड़ा नाले में आई भयंकर बाढ़ की वजह से चकलुवा के पास एक पुलिया बह गई जिससे देहरादून- हल्द्वानी मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया । हालांकि छोटे वाहनों को वाया चकलुवा गाँव से गुजर जा रहा था इसी बीच दोबारा पानी आने से उसका पिलर टूट गया जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के लिए परीक्षा की घड़ी आ गई। प्रशासन के निर्देश के बाद लोग निर्माण विभाग में रात दिन कार्य करके इस पर रिकॉर्ड 15 दिन में वैली ब्रिज को तैयार किया गया रविवार 11:00 इसे विधिवत वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। आज शाम भारी वाहनों से इस बेली ब्रिज का टेस्ट किया गया इस दौरान एसडीएम कालादूंगी लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार सहायक अभियंता ललित तिवाड़ी समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।बड़े वाहनों को इस ब्रिज से गुजरा गया ।।लोक निर्माण विभाग के और प्रशासन के अथक प्रयासों से यह वैली ब्रिज तैयार हुआ है जिससे इस मार्ग पर यातायात सुगम हो जाएगा। है।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]