उत्तराखंड : पत्नी ने कारोबारी पति को प्रेमिका के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ा जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

उत्तराखंड, रुद्रपुर यहाँ एक मामला सामने आया हैं आज एक महिला ने अपने कारोबारी पति को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। इसके बाद पति-पत्नी ने होटल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों को चौकी लेकर गई। पुलिस ने आरोपी पति व होटल संचालक का पुलिस पुलिस एक्ट में चालान किया है। मामला ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर सामने आया है जहां कारोबारी पति अपनी प्रेमिका को लेकर काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में पांच रंगरेलियां बना रहा था. घटना शनिवार की बताई जा रही है

जानकारी के अनुसार, शहर के एक कारोबारी का अपनी दुकान के सामने स्थित शोरूम में काम करने वाली युवती से अफेयर चल रहा है। शनिवार देर रात कारोबारी युवती को लेकर काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में चला गया। इसकी सूचना कारोबारी की पत्नी को लग गई और वह भी होटल में पहुंच गई। यहां पत्नी ने होटल के कमरे से पति को बाहर निकाल और हंगामा करने लगी जहां काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा इस बीच सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को चौकी ले आई उन्होंने बताया कि देर रात हंगामा करने की वजह से दोनों को चौकी ले जाया गया। यहां पुलिस ने पति और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page