उत्तराखंड STF ने नकली दवाओं का जाल किया बेनकाब, अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना समेत 6 गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं तैयार कर उन्हें बाजार में बेचने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को STF ने गिरोह के सरगना विजय कुमार पांडेय समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार विजय कुमार पांडेय हिमाचल प्रदेश के बद्दी में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है, जो नकली दवाओं की पैकेजिंग के लिए एल्यूमीनियम फॉयल और रैपर तैयार करता था। STF की कार्रवाई के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह ब्रांडेड दवाओं की हूबहू नकली पैकिंग तैयार कर उन्हें बाजार में उतारता था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।

इससे पहले STF ने पांच अन्य आरोपियों—संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा—को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कई राज्यों में फैले नेटवर्क के माध्यम से नकली दवाएं सप्लाई कर रहा था।

STF ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और गिरोह के बाकी सदस्यों व वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी तेज कर दी गई है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page