उत्तराखण्ड लेखपाल संघ का कार्यबहिष्कार: अंश निर्धारण की मांगों को लेकर तहसील में धरना

हल्द्वानी, 27 मई: उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर उत्तराखण्ड लेखपाल संघ की शाखा नैनीताल के बैनर तले खतौनी में प्रत्येक खातेदार का अंश निर्धारण किये जाने हेतु राजस्व उप निरीक्षकों को पर्याप्त मानव / तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उत्तराखण्ड की सभी मैदानी तहसीलों की भांति दिनांक 27.05.2025 से 29.05.2025 तक 03 दिन के पूर्ण कार्यबहिष्कार के तहत आज तहसील परिसर हल्द्वानी में जनपद नैनीताल की मैदानी तहसील हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर एवं लालकुआं के सभी राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक एकत्रित हुए।

*मुख्य मांगें*

लेखपाल संघ की मुख्य मांगें निम्नवत हैं:
1. अंश निर्धारण के कार्य हेतु वांछित साक्ष्य उपलब्ध कराने का दायित्व खातेदार का हो।
2. अंश निर्धारण हेतु पर्याप्त समय दिया जाय।
3. अंश निर्धारण के कार्य हेतु लैपटाप एवं इंटरनेट उपलब्ध कराया जाय।
4. ऐसे खाते जिनमें अत्यधिक खरीद-फरोख्त हुयी है तथा जिनमें अंश निकाला जाना संभव न हो उनमें खातेदारों को नोटिस दिये जाने का प्रावधान हो तथा अनजाने में होने वाली त्रुटि से राजस्व उपनिरीक्षकों को संरक्षण दिया जाय।

*कार्यबहिष्कार में शामिल हुए कई लोग*

कार्यबहिष्कार में जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र मिश्रा एवं जिला मंत्री श्री आशुतोष चन्द्र के निर्देशन में श्री मनोज रावत, श्री अरूण, श्री संजय, श्री डी०एस०पंचपाल, श्रीमती सुनीता, कु० दीक्षा मेहता, श्रीमती रंजना आर्या, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री दीपक नेगी, श्री गोविन्द अधिकारी, श्री राहुल आर्या तथा राजस्व निरीक्षक श्री फैजान खान एवं श्री मनोज कुमार के साथ ही जनपद के समस्त राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page