उत्तराखण्ड आज भी आपसी भाई चारे का ऐसा गुलदस्ता है। जिसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती : अब्दुल मतीन सिद्दीकी

हल्द्वानी- सामाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने समस्त प्रदेश एवं देश वासियों को जश्ने ईदे-मिलादुल-नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जुलूसे मोहम्मदी शान्ति पूर्वक निकालने के लिए स्थानीय जुलूस की कमेटियों के साथ-साथ स्थानीय व ज़िला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आज भी आपसी भाई चारे का ऐसा गुलदस्ता है। जिसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती है।श्री सिद्दीक़ी ने बताया हल्द्वानी में 17-आज़ाद नगर मुजाहिद चौक पर हजारों की संख्या में अक़ीदतमंद सैकड़ो दुपहिया व चौपहिया वाहनो के साथ इकट्ठा हुए तदुपरांत उल्मायदीन की क़यादत में जुलूस निकाला गया जुलूस मुजाहिद चौक से नई बस्ती, इंद्रानगर बड़ी रॉड छोटी रोड, गोपाल मंदिर , ताजमस्जिद, लाईन नo 16,12 चोरगलिया रॉड लाईन नo १ ईदगाह रोड,मीरा मार्ग,नया बाज़ार,रेलवे बाज़ार, किदवई नगर होता हुआ वापस मुजाहिद चौक पहुँचा वहाँ पर इमाम हजरारत ने पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ-साथ पूरे देश के आपसी भाई चारे व अमनो-अमान के लिए दुआ कराई।साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने बताया जगह-जगह अक़ीदत्त मंदों ने फल, नमकीन,बिस्कुट,खजूर,मिठाई,व् पानी आदि की भी व्यवस्था की थी।श्री सिद्दीक़ी के पुत्रों ने भी अपने प्रतिष्ठान माशा शूज़ मीरा मार्ग पर हज़ारों लोगों को मिठाई, नमकीन,बिस्कुट,व पानी की बोतलों आदि का वितरण किया।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page