उपनल कर्मचारियों ने विधायक सुमित हृदयेश से की मुलाकात, वेतन भुगतान व पद सृजन की उठाई मांग

फ्रंटलाइन वॉरियर्स के हक में उठी बुलंद आवाज़!
हल्द्वानी, 15 अगस्त 2025:
राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में वर्षों से सेवा दे रहे उपनल कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल ने विधायक को जानकारी दी कि वे बीते 20 वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन पदों का सृजन ना होने के कारण पिछले पाँच माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे सभी कर्मचारियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने विधायक से आग्रह किया कि वे उनकी इस गंभीर समस्या को आगामी मानसून सत्र में विधानसभा में प्रमुखता से उठाएं और पदों के सृजन एवं लंबित वेतन के शीघ्र आहरण की दिशा में ठोस कार्यवाही हो।
विधायक सुमित हृदयेश ने कर्मचारियों की मांगों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि—
> “कोविड-19 महामारी के दौरान उपनल कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तरह बिना अपनी जान की परवाह किए सेवा दी, यह त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं कर्मचारियों की मांगों को सदन में मजबूती से उठाऊंगा और उनके साथ हर संघर्ष में खड़ा रहूंगा।”
उल्लेखनीय है कि कोविड काल में इन कर्मचारियों ने रोज़ाना अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सा सेवाओं को सुचारु बनाए रखा। अब जब वर्षों की सेवा के बावजूद उन्हें वेतन से वंचित रहना पड़ रहा है, तो यह वाकई चिंता का विषय है।
अब देखना होगा कि सरकार कब तक इन कोरोना योद्धाओं की सुनवाई करती है और उनके हित में ठोस कदम उठाए जाते हैं।

