अज्ञात लावारिस पुरुष का दाह ,संस्कार कराया, लावारिसों के वारिस बने समाजसेवी

दिनांक 21.5.2025 को समाजसेवी हेमंत गोनिया संतोष बल्यूटिया अमित रस्तोगी वंश गोनिया क्रियाशाला सेवा समिति मुखानी हीरानगर हल्द्वानी के सहयोग से रानी बाग इलेक्ट्रिक मशीन रानी बाग हल्द्वानी में समस्त दाह संस्कार के समान के साथ एक एक पुरुष लावारिस का दाह संस्कार किया गया लावारिस पुरुष की आत्मा ना भटके इसलिए सामान दिया जाता है समाजसेवियों ने डेढ़ साल मैं अब तक 205 लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर दिया हे पूर्व से लेकर अब तक अनगिनत लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं समाज का हर वर्ग मदद व सहयोग कर सकता हैं हेमंत गोनिया के मुताबिक उन्हें  पैसा नहीं दाह संस्कार का सामान चाहिए व लकड़ी चाहिए एंबुलेंस का किराया चाहिए और उन्होंने कहां लोग पुण्य के भागीदार बने समाज हित पर यही सच्ची मानवता है 9897213226 पर संपर्क करें. लावारिस को 3 दिन के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी के मोर्चरी हाउस पर रखा गया था.

थाना लाल कुआं पुलिस द्वारा समाजसेवियो को प्रमाण पत्र देकर आज सम्मानित भी किया गया है.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page