पिथौरागढ़ के दो युवक 16.32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

युवाओं के रगो मे नशा फैलाने की कोशिश पुलिस ने नाकाम की

उत्तराखंड में स्मैक का नशा तेजी से फैल रहा है। अब पहाड़ भी सुरक्षित नहीं है। यहां भी स्मैक पकड़ने की खबरें आये दिन आती रहती है। अब अल्मोड़ा में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पिथौरागढ़ के दो युवकों को 16.32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर किया है।


अल्मोड़ा पुलिस को लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर हल्द्वानी रोड पर टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। इस दोनों की चेकिंग की तो उनके पास स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में एक ने अपना नाम महिपाल सिंह निवासी ग्राम नैनोली, गंगोलीहाट पिथौरागढ बताया। उसके पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जबकि दूसरे ने अपना नाम रोहित कुमार निवासी ग्राम पिल्खी गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ बताया। उसके पास से 8.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल देऊपा ने बताया कि दोनों युवकों हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहे थे।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending