देहरादून नगर निगम में सेंधमारी: रिकॉर्ड रूम में चोरी, दो कर्मचारी सस्पेंड
देहरादून नगर निगम परिसर स्थित रिकॉर्ड रूम में सेंधमारी का मामला सामने आया है। बीती रविवार रात अज्ञात लोगों ने पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर छत के माध्यम से रिकॉर्ड रूम में प्रवेश किया और बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिससे सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय हो गए।
*महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की आशंका*
नगर निगम के अनुसार, रिकॉर्ड रूम में जमीन और संपत्तियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए थे। आशंका है कि दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि, निगम प्रशासन का दावा है कि सभी रिकॉर्ड डिजिटलाइज्ड हैं और जल्द ही प्रभावित फाइलों की पहचान कर ली जाएगी।
*पुलिस की जांच जारी*
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान में जुटी है, जिसमें चार संदिग्धों की मौजूदगी दिखाई दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
*निगम प्रशासन की कार्रवाई*
नगर निगम प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड प्रभारी और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। निगम प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
