हल्द्वानी में तेज हवा और अंधड़ का कहर, पेड़ की टहनी गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त
हल्द्वानी में रविवार दोपहर तेज हवा और अंधड़ के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सरस बाजार के पास एक पेड़ से टहनी गिरकर दो कारों की छत पर गिर गई, जिससे कारें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी को चोट नहीं आई।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय सलीम ने बताया कि
पटेल चौक, सरस बाजार के निकट पाखड़ के विशालकाय पेड़ से दो टहनियां दो कारों की छत पर गिर गईं। इससे दोनों कारों की छत क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि जब पेड़ की टहनियां नीचे गिरीं तो उस वक्त कोई कार के अंदर या सड़क किनारे नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
अंधड़ के कारण कई जगहों पर नुकसान
तेज हवा और अंधड़ के कारण तहसील के पास एक टिन की चादर भी उड़कर सड़क पर आ गई। इसके अलावा कई जगहों पर पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा है।
प्रशासन की कार्रवाई
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पेड़ की टहनियों का समय पर सड़क से निस्तारण कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
