भारतीय सेना की कामयाबी का जश्न: निकाली तिरंगा यात्रा

हल्द्वानी के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कठघरिया में विधायक बंशीधर भगत और नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के लोगों के साथ ऑपरेशन सिंदूर में मिली कामयाबी को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली।
*पूर्व सैनिकों ने लगाए जोशभरे नारे*
तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिकों ने जोशभरे नारों के साथ भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को लेकर जय जयकार लगाए। नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना आज विश्व की चौथे नंबर में सबसे ताकतवर सेना है।
*प्रधानमंत्री की सराहना*
सांसद भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सेना की ताकत बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व को भारत की पराक्रम से परिचय कराया है।
*पूर्व सैनिकों का धन्यवाद*
विधायक भगत ने तिरंगा यात्रा में आए पूर्व सैनिकों का धन्यवाद किया। पूर्व सैनिकों ने भी देश के प्रधानमंत्री को सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए जमकर सराहना की।

