प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 17 मई, शनिवार को हल्द्वानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन

हल्द्वानी 16 मई 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 17 मई, शनिवार को हल्द्वानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क, नैनीताल रोड तक निकाली जायेगी और इसे भारतीय सशस्त्र बल द्वारा हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित किया जायेगा।

तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का मुख्य उददेश्य पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान का सम्मान के साथ ही नागरिकों, समुदायों और क्षेत्रों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना पैदा करना है।

यात्रा में प्रतिभाग करने हेतु मुख्यमंत्री श्री धामी 17 मई को प्रातः 7:30 बजे खटीमा से हैली द्वारा प्रस्थान कर 8:15 बजे एफटीआई हैलीपेड पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 8:25 बजे मिनी स्टेडियम पहुंचकर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात 10:20 बजे गौलापार हैलीपेड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

इस तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिक, युवा, मातृशक्ति, स्कूली बच्चे, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, उच्च शिक्षा, एनसीसी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, बैणी सेना, व्यापार मंडल, एफटीआई, निजी कॉलेजों एवं आमजनमानस द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page