यातायात पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में नो पार्किंग/अनाधिकृत खड़े 06 वाहनों का किया चालान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा यातायात पुलिस की टीमों को हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करने तथा यातायात बाधित करने अथवा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में आज यातायात पुलिस हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा शहर क्षेत्रांतर्गत एम0बी0इंटर कॉलेज हल्द्वानी के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर ओर डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा तक सड़क किनारे / फुटपाथ / नो पार्किंग में अनाधिकृत तरीके से खड़े 06 वाहनो के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस की प्रवर्तन कार्यवाही लगातार जारी है। इसके साथ ही सभी वाहन चालकों को अनाउंसमेंट के माध्यम से नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा न करने और यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page