पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो झुग्गी,झोपडी में रहने वाले परिवारों का आज सपना पूरा हुआ : अजय भट्ट सांसद नैनीताल

हल्द्वानी 17 सितम्बर 2024, सांसद नैनीताल एवं पूर्व केन्द्र मंत्री श्री अजय भट्ट ने मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय हल्द्वानी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालन योजना केे अर्न्तगत गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
श्री भट्ट ने बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो झुग्गी,झोपडी में रहने वाले परिवारों का आज सपना पूरा हुआहै। उन्होंने कहा जनपद में इस कार्यक्रम के तहत 695 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है जबकि 568 आवास की चाबी इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभार्थियों को सौप दी गई है।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 1 लाख 75 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित पक्के घर पूरे भारत में सौंपे गये है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बनाए जा रहे घरों के निर्माण में तकरीबन 125 दिनों का समय लगता है लेकिन कोरोना काल में यह रिकॉर्ड 45 से 60 दिनों की अवधि में तैयार हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों ने अपने गांव में वापस आकर ना केवल अपने परिवारों का पूरा ख्याल रखा बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का पूरा लाभ उठाते हुए अपने गरीब भाइयों के लिए घर बनाने का काम भी किया।


उन्होंने कहा आज से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवडा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा स्वच्छता की तरफ बढाया गया कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इस दौरान सांसद निधि से ब्लाक कार्यालय हल्द्वानी में सौन्दर्यकरण हेतु 5 लाख की धनराशि की घोषणा की।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निर्वतमान मेयर डॉ0 जोगेन्द्रर सिंह रौतेला, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, रंजन बर्गली, दीपक पाण्डे, संासद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, कमलेश जोशी, नवीन भट्ट, भुबन प्रसाद के साथ जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी आरसी जोशी आदि मौजूद रहे।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending