रामनगर में बाघ का कहर: कोटा रेंज में काम कर रहे श्रमिक की मौत, गांव में दहशत

रामनगर। रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज में रविवार को बाघ के हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भलोन गांव के समीप एक नाले के पास काम कर रहे एक श्रमिक पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी श्रमिक के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लगा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को श्रमिक अन्य साथियों के साथ नाले के पास काम कर रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। साथी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बाघ उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। बाद में कुछ दूरी पर उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। संभावित खतरे को देखते हुए आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीणों और श्रमिकों से जंगल और नाले के आसपास न जाने की अपील की गई है। साथ ही, कार्य स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
वन प्रभागीय अधिकारी (डीएफओ) ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की टीमें कैमरा ट्रैप और अन्य माध्यमों से बाघ की लोकेशन ट्रैक करने में जुटी हैं।
इस दर्दनाक घटना के बाद से भलोन गांव सहित आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों में भी डर व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और बाघ की आवाजाही पर प्रभावी नियंत्रण की मांग की है।









