लालकुआं में युवती का पीछा करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
मामले को रफा-दफा करने की कोशिश

लालकुआं पुलिस ने बिन्दुखत्ता से लालकुआं चाऊमीन खाने आई युवती का पीछा करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नगर के सर्राफा व्यापारी के बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य बिंदु:
– युवती ने 112 में फोन कर दी सूचना: युवती ने पीछा करने वाले युवकों की सूचना 112 नंबर पर दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
– पुलिस ने की गिरफ्तारी: पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
– मामले को रफा-दफा करने की कोशिश: पुलिस के अनुसार, मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पीड़ित पक्ष युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
पुलिस की कार्रवाई:
– तीनों युवक हिरासत में : तीनों युवक अभी लालकुआं पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
– कोतवाली गेट पर लगी भीड़: मामले को लेकर कोतवाली गेट पर भीड़ लगी हुई है और पीड़ित पक्ष न्याय की मांग कर रहा है।

