कार्मिकों की क्षमता विकास हेतु दिनांक 13 से 15 नवम्बर, 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण

नैनीताल-15 नवंबर, 2024। निदेशालय समाज कल्याण, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी में कार्मिकों की क्षमता विकास हेतु दिनांक 13 से 15 नवम्बर, 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण कार्यकम में रमेश चन्द्र लोहनी, सेवानिवृत्त अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखण्ड सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली, विभागीय जाँच, अनुशासनिक कार्यवाही, सरकारी सेवाओं में आरक्षण का निर्धारण, नियुक्ति, परिवीक्षा, स्थाईकरण, वरिष्ठता, पदोन्नति, फाईलिंग सिस्टम, फाइलों का रख-रखाव, रजिस्ट्रों के प्रकार, नोटिंग ड्राफ्टिंग, शासकीय सेवा में पत्रों के प्रकार इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से शासनादेशानुसार जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। रविन्द्र जोशी, तकनीकी विशेषज्ञ, एन.आई.सी. द्वारा e-office के माध्यम से शासकीय कार्यों के कियान्वयन की प्रकिया की जानकारी प्रदान की गयी। प्रकाश चन्द्र, निदेशक, समाज कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त कार्मिकों से अपेक्षा की गयी कि वे शासन एवं एन.आई.सी०. के अनुभवी वार्ताकारों द्वारा दी गयी जानकारी/अनुभवों को आत्मसात करते हुए इसे शासकीय कार्यों में अपनाने की अपेक्षा की गयी।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशालय समाज कल्याण, हल्द्वानी, आई०टी० सैल, देहरादून, उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लि०, आई०टी०आई० पाईन्स एवं मालधनचौड़ के कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]