उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा तीन दिवसीय आउटरिच प्रोग्राम का शुभारंभ

हल्द्वानी, 21 अगस्त उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आउटरिच प्रोग्राम का शुभारंभ आज सिन्थिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल, हल्द्वानी में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास से संबंधित जानकारियां देना तथा विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. रेनू प्रकाश ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। सहायक प्राध्यापक डॉ. अखिलेश सिंह ने छात्रों को विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों तथा प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. नागेन्द्र गंगोला ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण (कम्यूनिकेशन) कौशल के महत्व पर विस्तृत रूप से बताया, जिससे भविष्य में उन्हें शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ मिल सकेगा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की हल्द्वानी क्षेत्र की सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट ने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों की उपयोगिता एवं प्रवेश संबंधित जानकारियां प्रदान कीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नमीता बर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अंत में सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं प्राचार्य ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

