कांग्रेस के शासन में देश के अंदर अराजकता की स्थिति बनी रही, गौतम

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह बजट वास्तविक अर्थों में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है। श्री गौतम आज यहां रामपुर रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट जहां देश ने नई सम्भावनाओं के द्वार खोलेगा वही देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगीं। श्री गौतम ने कहां कि सरकार सबका साथ व सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। बजट को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शुरूआती दौर से लेकर आज तक भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया हैं वही कांग्रेस की और नजर ड़ाले तो उनके पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शासन में ही भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा जीप घोटाला हुआ था और उसके बाद सत्ता में आई इन्दिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक की सरकारे भी घोटालों से अछूती नहीं रही। उन्होंने कहां कांग्रेस के शासन में देश के अंदर अराजकता की स्थिति बनी रही, आतंकवाद चरम पर था उस दौरान स्थिति यह थी कि सूबह घर से निकला व्यक्ति साय को सूरक्षित वापस घर भी पहुचेंगा इसकी कोई गांरटी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन दिनों बस अडडो, रेलवे स्टेशनों पर यह साफ लिखा होता था कि पास पड़ी कोई भी आपतिजनक वस्तु बम हो सकती है। पत्रकार वार्ता में श्री गौतम के साथ कालाढूगी के विधायक वंशीघर भगत, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट व कुमांऊ मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट मुख्य रूप से मौजूद थे।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page