उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना, पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश और आसमानी बिजली का अलर्ट

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक जगहों पर और मैदानी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

*पर्वतीय इलाकों में अलर्ट*

पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जनपद में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

*देहरादून का मौसम*

देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। एक से दो दौर हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page