गरमपानी CHC में हड्डी रोग विशेषज्ञ की लापरवाही उजागर, मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश

नैनीताल, 27 अगस्त  कुमाऊं मंडल के मंडलायुक्त दीपक रावत के संज्ञान में आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह नियमित रूप से अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। आरोप है कि वे दस दिन में मात्र एक बार अस्पताल आते हैं और फिर एक साथ दस दिनों की उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर देते हैं।

इस गंभीर मामले को देखते हुए मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी कैंची धाम को जांच सौंपी। जांच में यह पुष्टि हुई कि डॉ. जगदीप बीते एक सप्ताह से अस्पताल नहीं आए हैं, फिर भी पंजिका में उनके हस्ताक्षर पाए गए। जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो डॉ. जगदीप की उपस्थिति कहीं दर्ज नहीं मिली।

इस प्रकरण की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नैनीताल को भी नहीं थी। आश्चर्यजनक रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के सीएमएस डॉ. सतीश ने भी उच्चाधिकारियों को मामले की कोई सूचना नहीं दी थी। यह जानकारी बुधवार 27 अगस्त को सामने आने के बाद सीएमएस द्वारा सीएमओ को दी गई।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने इस मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल नैनीताल को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page