तेज गति के साथ प्रगति पर है शहर की सड़कों व चौराहों के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का ऐतिहासिक प्रौजेक्ट : अधिशासी अभियंता
तेज गति के साथ प्रगति पर है शहर की सड़कों व चौराहों के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का ऐतिहासिक प्रौजेक्ट : अधिशासी अभियंता
++++++++++++++++++++
+ कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड व धानमिल रोड पर चौड़ीकरण का ज्यादातर कार्य हो चुका है पूर्ण
+ नगर के 13 – 14 चौराहों में से ज्यादातर को अतिक्रमण मुक्त कराने में विभाग सफल
+ मार्च 2025 तक चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के सभी कार्य पूर्ण कर जनता को होंगे समर्पित
—————————————-
हल्द्वानी ( नैनीताल ), हल्द्वानी शहर को स्वच्छ, सुन्दर व सुविधा सम्पन्न बनाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शहर से लगी प्रमुख सड़कों तथा शहर अन्तर्गत चौराहों के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के साथ – साथ अतिक्रमण मुक्त कराने का ऐतिहासिक कार्य बहुत तीव्र गति से पूर्ण किया जा रहा है। शीघ्र ही हल्द्वानी नगरवासियों को शहर का एक सुव्यवस्थित स्वरूप देखने को मिलेगा ।
यह बात आज यहाँ एक मुलाकात के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी ने कही ।
अधिशासी अभियंता श्री चौधरी ने कहा कि हल्द्वानी शहर की कालाढूंगी रोड, मुख्य नैनीताल रोड, रामपुर रोड, बरेली रोड तथा धानमिल रोड पर चौड़ीकरण का ज्यादातर कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बांकी बचे हुए कार्य भी तेज गति से किये जा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता ने कहा कि हल्द्वानी शहर अन्तर्गत अलग – अलग जगहों पर बने कुल तेरह-चौदह चौराहों में से अधिकतर चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने में विभाग ने सफलता पायी है और साथ ही साथ उन चौराहों का सौन्दर्यीकरण भी किया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता श्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि कालाढूंगी चौराहे से बस अड्डे के बीच एक तरफ यानी सरकारी भूमि की ओर सड़क का चौड़ीकरण पहले ही पूर्ण करा दिया गया है, जबकि दूसरी तरफ ओके होटल से मंगल पड़ाव के बीच चौड़ीकरण जल्द किया जायेगा । उन्होंने कहा कि ओके होटल से मंगल पड़ाव के मध्य 17-18 दुकानों के मालिक चौड़ीकरण के विरुद्ध हाईकोर्ट चले गये थे। मामला विचाराधीन है व्यापक जनहित में शीघ्र ही मामलों के निपटारा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कालाढूंगी चौराहे पर स्थित प्राचीन कालू सिद्ध मन्दिर को भी कुछ फिट पीछे किया जाना है और जल्द ही यह सब सम्पन्न करा लिया जायेगा।
अधिशासी अभियंता ने कहा कि पीडब्लुडी विभाग द्वारा सभी कार्य चरणबद्घ और समयबद्ध तरीके से पूरे किये जा रहे हैं। शहर में सुविधा सम्पन्न सड़कों- चौराहों का निर्माण कर शहर को सुन्दर बनाना विभाग की प्राथमिकता है और निकट भविष्य में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे ।
अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि नैनीताल रोड पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नरीमन चौराहे तक पूर्व में सड़क 12 मीटर तक सीमित थी, जिसे अब 18 मीटर, 20 मीटर और कहीं पर 22 मीटर चौड़ा किया गया है।
अधिशासी अभियंता ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि उनका विभाग निर्धारित लक्ष्य पर तेज गति से कार्य कर रहा है, इसलिए अतिक्रमण हटाने से लेकर चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के सभी कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिये जायेंगे।
वस्तुतः हल्द्वानी शहर के लगातार विस्तार व यहाँ की जटिल होती यातायात एवं परिवहन व्यवस्था के मद्देजर लम्बे समय से सड़क मार्गों एवं चौराहों से अतिक्रमण हटाने तथा उनके चौड़ीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिस तरह अब इस दिशा में प्रयास तेज हैं, आशा की जानी चाहिए कि हलद्वानी शहर जल्द ही एक व्यवस्थित स्वरूप में सामने आयेगा
गिरीश भट्ट (गुरु)